भारत माँ की आरती

भारत माँ की आरती देशभक्ति की सौरभ से सुवासित ऐसा अद्भुत कार्यक्रम है जो हर उम्र, हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगो द्वारा सामान रूप से पसंद किया गया है. वंदे मातरम तथा अनेक राष्ट्रीय गीतों, कविताओ, चित्रकारी, से सजे इस कार्यक्रम में दर्शक खुद ही कार्यक्रम का अंग बनकर गाने, झूमने और नाचने लगते है...पता ही नहीं चलता. अलग - अलग अभिरुचि वाले महिला पुरुष अपने आप को भूलकर विभिन्न रसों के एक अलग ही आनंद लोक में चले जाते है... जब कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय गूंजती है तब उन्हें पता लगता है कि वे कोई कार्यक्रम देखने आये थे. कार्यक्रम का प्राम्भ गीत, कविता, हास्य व्यंग्य की बातों से होता है. अंत में आरती के समय सभी दर्शक हाथों में दीपक लेकर बाबा के साथ मंच पर बने गई भारत माँ की पेंटिंग की आरती करते है. फूलों की वर्षा, नृत्य, आतिशबाजी और लाइट साउंड के इफेक्ट के साथ कार्यक्रम संपन्न होता है. विगत ७ वर्षों में दुनिया भर अभी तक इस कार्यक्रम की लगभग ६०० से भी अधिक प्रस्तुति दी जा चुकी हैं.

Bharat ma ki aarti

Bharat Ma Ki Arti is such a wonderful programme infused with the aroma of patriotism that has been liked equally by people of all ages, classes, and geographies. Audiences themselves become part of the programmeadornedwith the sounds of “VandeMatram,” many national songs, poems, and paintings, and don’t even notice when they start singing, swaying, and dancing. Men and women of different interests forget themselves and enter into a delightful world of various flavours. When “Bharat Mata ki Jai” resonates at the end of the programme, they realize that they came to see it. The programmestartswith songs, poems, or talks of humor and satire. At the end, during Arati, the entire audience,with small earthen lamps in their hands, do the artias Baba ji paints Bharat Mata onstage. The programme ends with the showering of flowers, dance, firework, and light and sound effects. During the last seven years, more than 600 such programmes have been presented all over the world.


BharatBhakti Sansthan
More Information

About Babaji

Contact & Follow

+91-9892056060
baba@bharatbhakti.com

101, B-wing, Versha co-operative housing society, Tilak Nagar, Chembur, Mumbai(M.H.)-India. Pin-400089

Social Handle's